
Ranchi : आमतौर पर कौआ मरे हुए जंगली जानवरों के शरीर को नोचता है, लेकिन उस स्थिति को क्या कहेंगे जब किसी इंसान के मृत शरीर को कौआ नोच-नोचकर खाता रहे और उसे देखनेवाला भी कोई न हो. अपने समय में कुख्यात अपराधी रहा राजू तिर्की उर्फ रावण ने जीते जी अपनी जिंदगी में कभी यह नहीं सोचा होगा कि मरने के बाद उसकी लाश को कौआ इस कदर नोच-नोचकर खायेगा. जी हां, यह वाकया हुआ है पूर्व कुख्यात अपराधी राजू तिर्की उर्फ रावण के साथ. किसी जमाने में जिसके नाम का लोगों में आतंक था, आज उसके शव को देखनेवाला भी कोई नहीं है.
रिम्स के पोस्टमॉर्टम हाउस में पड़ा था रावण का शव
पूर्व अपराधी रावण की लाश मंगलवार को रिम्स के पोस्टमॉर्टम हाउस में काफी देर पड़ी रही. इस दौरान उसकी लाश पर काफी देर तक कौआ बैठा रहा है और लाश को नोचता रहा. मालूम हो कि मंगलवार की सुबह चडरी के पास राजू तिर्की उर्फ रावण का शव स्थानीय लोगों ने देखा था, जिसके बाद लोअर बाजार थाना ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया था. रिम्स में पोस्टमॉर्टम हाउस में रावण के शव को खुले में छोड़ दिया गया और उसे कौआ नोचकर खाने लगा.


इसे भी पढ़ें- सोनू इमरोज के बाद रांची में एक और पूर्व कुख्यात अपराधी रावण की हत्या


इसे भी पढ़ें- सख्त सरकार की पार्टी नरमः गिलुआ बोले- काम पर लौटें पारा शिक्षक, मांगों पर करेंगे विचार