
Jamshedpur : आदित्यपुर भाटिया बस्ती स्थित बेल्डीह मैदान में बोयलो मेमोरियल क्लब की ओर से 30 अक्टूबर को एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के मंत्री चंपाई सोरेन मौजूद रहेंगे. प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें भाग लेगी. प्रवेश शुल्क 5000 रखा गया है. शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 50,000, द्वितीय पुरस्कार 40,000, तृतीय पुरस्कार 25000, और चौथा पुरस्कार 25000 रखा गया है. प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण ओड़िशा बनाम झारखंड की महिला फुटबॉल टीम होगी. फुटबॉल मैच के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किया जाएगा. संबलपुरी टीम की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में भरत सिंह, बबलू दास, विक्रम किस्कू, डॉ जेएन दास, बास्को लेयांगी, मिंटू पूर्ति आदि सक्रिय योगदान दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-BIG NEWS : अपने आदिवासी ड्राइवर को पीटने के आरोपी SP को मुख्यमंत्री ने हटाया, मामले की जांच IG को सौंपी
