
Ranchi : बरियातू थाना क्षेत्र स्थित आलम नर्सिग होम के पास बुधवार दोपहर एक एंबुलेंस व ऑटो के बीच टक्कर हो गयी. बीच-बचाव के दौरान स्थानीय लोगों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट की. खबर है कि इस क्रम में लोगों ने एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल के रिपोर्टर तथा बरियातू थाने की पुलिस को भी पीट दिया. स्थिति तनावपूर्ण होते देख काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराया.
इसे भी पढ़ें : लालू यादव को अविलम्ब होटवार जेल शिफ्ट किया जाये : भाजपा
पुलिस कुछ युवकों को पकड़ कर थाना लायी, पूछताछ की
पुलिस इस मामले में कुछ युवकों को पकड़ कर थाना लाकर पूछताछ कर रही है. खबर लिखे जाने तक किसी ने थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी थी. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस व पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले लोगों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है. एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : चुंबन पर ऐसा क्या कह दिया यशवंत सिन्हा ने जिसपर हो गये ट्रोल !