
Ranchi: जातिगत जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से शीघ्र ही मुलाकात करेगी. इस प्रतिनिधिमंडल में कुल 9 सदस्य होंगे जो प्रधानमंत्री से मुलाकात कर एक मांग पत्र पीएम को सौंपेंगे. मुख्यमंत्री ने आज सदन में इसकी घोषणा की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मुलाकात के लिए समय देने का अनुरोध भी किया है. सत्ता पक्ष के इस पहल का विपक्ष ने भी समर्थन किया है.
भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने जातिगत जनगणना का समर्थन किया है. सदन में उन्होंने सलाह दी है कि राज्य में जातिगत जनगणना की जरुरत है. बड़ी संख्या में जनजातिय समाज की संख्या में गिरावट आयी है जो चिंताजनक है. जनगणना से वास्तविक स्थिति का पता चल पायेगा.
बिहार के मुख्यमंत्री ने भी की है पीएम से मुलाकात


जातीय आधारित जनगणना मामले को लेकर कुछ दिनों पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पीएम से मुलाकात की थी. इसमें राजद नेता तेजस्वी यादव समेत कई नेता शामिल थे.



