
Ranchi: झारखंड में रविवार को कोरोना संक्रमण के कुल 974 नये मामले सामने आये हैं. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 79909 हो गया है.
Slide content
Slide content
नये मरीजों में रांची से 214, बोकारो से 73, देवघर से 45, धनबाद से 42, दुमका से 10, पूर्वी सिंहभूम से 226, गढ़वा से 55, गिरिडीह से 9, गोड्डा से 35, गुमला से 15, हजारीबाग से 17, जामताड़ा से 27, खूंटी से 7, कोडरमा से 31, लातेहार से 1, लोहरदगा से 28, पलामू से 32, रामगढ़ से 14, साहेबगंज से 6, सराईकेला से 35, सिमडेगा से 15, पश्चिमी सिंहभूम से 37 लोग मिले हैं.
पिछले 24 घंटों में राज्य में नौ कोरोना मरीजों की मौत हुई है जिनको मिलाकर अब तक मरने वाले कोरोना मरीजों की संखया 679 हो गयी है. राज्य में अब तक 66797 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. अभी संक्रमण के 12433 सक्रिय केस हैं.
इसे भी पढ़ें – नशे में विवाद कर रहे बेटे की पिता की पिटाई से मौत, पुलिस ने जलती चिता से शव कब्जे में लिया