
- चार ट्रकों में लादकर ले जाये जा रहे थे मवेशी
- चारों ट्रकों के चालकों को किया गया गिरफ्तार
Giridih : तस्करी के लिए ले जाये जा रहे जा रहे 95 मवेशियों से लदे चार ट्रकों को गिरिडीह के प्रशिक्षु आईपीएस हारिश-बिन जमां ने जब्त किया. प्रशिक्षु आईपीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की अहले सुबह करीब तीन बजे चारों ट्रकों को बेंगाबाद थाना के पास से जब्त किया और इन चारों ट्रकों के चालकों को भी गिरफ्तार किया.
चारों ट्रकों में मवेशियों को क्रूरता के साथ लोड किया गया था. इनमें कुछ मवेशियों के शरीर पर कई स्थानों पर जख्म भी नजर आ रहे थे. बताया जा रहा है कि चारों वाहनों में लदे मवेशियों को बिहार के हाजीपुर से पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित वर्द्धमान पहुंचाया जानेवाला था.
गिरफ्तार चारों चालकों से बेंगाबाद थाना पुलिस पूछताछ कर रही है. जब्त किये गये 95 मवेशियों को पचंबा गोपाल गोशाला पहुंचाया गया है.
इसे भी पढ़ें : देवघर: राजस्थान के प्रशासनिक पदाधिकारी के ससुर के पैसे उड़ाने वाले साइबर अपराधी समेत 12 गिरफ्तार