
Ranchi: राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रांची (RIMS) में 91 सीनियर रेजिडेंट रखे जाने हैं. इसके लिए रिम्स प्रबंधन इंटरव्यू के आधार पर अलग-अलग विभागों के लिए योग्य कैंडिडेट की नियुक्ति करेगा. हालांकि यह नियुक्ति अनुबंध पर 3 वर्षों के लिए ही अभी होगी. 91 पदों में से 38 पद अनारक्षित हैं. एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 23, एससी के लिए 12, बीसी-1 के लिए 11 औऱ बीसी-2 के लिए 6 जबकि इडब्लूएस के लिए 1 पद तय किये गये हैं. रिम्स डायरेक्टर के चैंबर में 17-19 फरवरी तक इंटरव्यू लिया जायेगा. इसके लिए 17, 18 और 19 जनवरी को इंटरव्यू से पूर्व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इसी दिन सुबह 9.30 से 11 बजे के बीच ही होगी.

किन किन विभागों में होगी नियुक्ति
रिम्स में मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, स्किन, ऑर्थो और अन्य विभागों के लिए सीनियर डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू 17 जनवरी को होगा. न्यूरो सर्जरी, आंख, इएनटी, सर्जरी और अन्य के लिए 18 जनवरी को तथा रेडियोलॉजी, पीएमआर, गाइनेकोलॉजी सहित अन्य के लिए 19 जनवरी को इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन होगा. विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट https://www.rimsranchi.ac.in की मदद लें.
इसे भी पढ़ें: रांची : अटल स्मृति वेंडर मार्केट की पार्किंग के लिए जारी हुआ टेंडर, 16 जनवरी तक आवेदन