
Patna: जिला पुलिस-प्रशासन की रिपोर्ट पर आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जेल प्रशासन ने बेऊर जेल में बंद 9 कुख्यात कैदियों को भागलपुर जेल शिफ्ट किया है. जिला प्रशासन ने इन कुख्यात कैदियों से पंचायत चुनाव में शांति-भंग करने की आशंका जताई है.

कारा महानिरीक्षक मिथलेश मिश्रा से कैदियों के शिफ्टिंग मामले में मुहर लग जाने के बाद मंगलवार को केन्द्रीय कारा बेऊर के अधीक्षक ई जीतेन्द्र कुमार ने 9 कुख्यात कैदियों को केन्द्रीय कारा भागलपुर शिफ्ट कर दिया है.

इसे भी पढ़ें :पंजाब में स्कूल खुलते ही 2 स्कूलों के 20 बच्चे कोरोना पॉजिटिव
विशेष केन्द्रीय कारा भागलपुर (तृतीय खंड) में कुख्यात रविरंजन कुमार उर्फ रवि रंजन उर्फ पप्पू , संजय साव उर्फ संजय कुमार उर्फ भोला ठठेरा, अमन कुमार, सुनील कुमार उर्फ सुनील यादव हैं.
इसी तरह कुख्यात मोनू चौधरी एवं विकास कुमार उर्फ चौबे को विशेष केन्द्रीय कारा भागलपुर शिफ्ट किया गया है. वहीं कुख्यात मो असलम उर्फ कलकावा, नीरज कुमार उर्फ निखिल एवं विकास कुमार को शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा भागलपुर शिफ्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें :नीतीश सरकार का मिशन जल जीवन हरियाली के तहत 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य