
Ranchi : नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए कैंडिडेट्स की लिस्ट तैयार की गयी है. 869 लोगों को योग्य माना गया है. वहीं 12 दिसंबर तक इसे लेकर आपत्ति भी मांगी गयी है. 16-17 दिसंबर को लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड www.ranchi.nic.in और www.sadarhospital.com से डाउनलोड किया जा सकता है. 18 दिसंबर को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जायेगी. बताते चलें कि विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गये थे.
इन पदों पर होना है सेलेक्शन
स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, काउंसेलर, फार्मासिस्ट
100 मार्क्स की होगी परीक्षा
योग्य कैंडिडेट्स के मूल्यांकन के लिए एकेडमिक्स 50 मार्क्स और रिटेन टेस्ट 50 मार्क्स का होगा. रिटेन में 50 मार्क्स की परीक्षा दो पालियों में होगी. जिसमें हेल्थ या रिलेटेड पोस्ट 15 मार्क्स, कंप्यूटर नॉलेज 10 मार्क्स, जेनरल नॉलेज 15 मार्क्स का होगा. कैंडिडेट को नागपुरी, पंचपरगनिया, उर्दू, कुरमाली, बंगला में किसी विषय का चुनाव करते हुए उत्तर दे सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – भोज में शामिल होने पहुंचे रविन्द्र गंझू दस्ते के नक्सली को खोजने पहुंची पुलिस, लूटी गई रायफल सहित दर्जनों गोली बरामद