
Deoghar: सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार द्वारा डॉ राजीव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर परशुराम ट्रांसपोर्ट से 8 बोरा प्रतिबंधित पान मसाला जब्त किया है.छापेमारी दल के पहुंचने पर ट्रांसपोर्ट के लोग 12 बोरा प्रतिबंधित पान मसाला को लेकर भागने में सफल रहे.
इस बाबत डॉ राजीव कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति बाइक से पान मसाला लेकर जा रहा था. जिसे शक के आधार पर पुछताछ करने पर कुछ नहीं बताया. जांच करने पर बोरा में प्रतिबंधित पान मसाला पाया गया. जिसको सदर अस्पताल परिसर स्थित बैद्यनाथधाम ओपी में 1 बोरा पान मसाला और 1 लड़का को सौंप दिया.
पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर परशुराम ट्रांसपोर्ट से लाने की बात कही. जिसके बाद डॉ परिमल कुमार, कुमार अभिषेक, रवि कुमार सिंह व विजय सिंह ने नगर थाना को मामले की सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर परशुराम ट्रांसपोर्ट से 8 बोरा पान मसाला को जप्त किया.
डॉ राजीव कुमार ने बताया कि ट्रांसपोर्ट के मैनेजर ने बताया कि रांची से 20 बोरा पान मसाला आनंदी के नाम से आया है. लेकिन पेटी पर पिंटू का नाम लिखा है. फिलहाल नगर थाना पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.