
RANCHI : मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदारों का सब्र अब जवाब देने लगा है. वहीं रांची नगर निगम द्वारा आवंटित जगहों पर दुकान लगाने को लेकर शनिवार को भी कोई बातचीत नहीं हो सकी. स्टेडियम प्रबंधन, भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ ओलंपिक एसोसिएशन दुकानदारों के दुकान लगाने के विरोध में अड़े रहे. ऐसे में दुकानदारों ने अब 72 घंटे अल्टीमेटम दे दिया है. वहीं मंगलवार से दुकान लगाने की बात कही है.
सभी का कहना है कि मोरहाबादी में दुकान बंद हुए 9 दिन हो चुके हैं. दुकानदारों की रोजी-रोटी पर आफत बनी है. रोज कमाने खाने वाले दुकानदार धरने पर बैठे है और दर-दर भटकने को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें:Jharkhand NEWS : चार जिलों में कालाजार को 2022 में खत्म करने की चुनौती


निगम का ढुलमुल रवैया




रांची नगर निगम के ढुलमुल रवैये से परेशान फूटपाथ दुकानदारों ने घोषणा की है कि नगर निगम 3 दिन में दुकानदारों के लिए वैकल्पिक जगह की व्यवस्था करे, अन्यथा भूखों मरने से अच्छा है कि सरकार की गोली खाकर मरे.
उन्होंने कहा कि सरकार हमें जेल भेज दें तो भी कोई दिक्कत नहीं है. संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने कहा कि धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. साथ ही अब आंदोलन और उग्र होगा.
इसे भी पढ़ें:Jharkhand NEWS : पेसा एक्ट तत्काल लागू करे हेमंत सरकार : रघुवर दास