
Nikhil Kumar
Ranchi : झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 71 ग्रामीण सड़क बनेंगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी सैंद्धातिक स्वीकृति दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के सड़क आवंटन की सहमति के बाद झारखंड सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग ने 58 सड़क और 26 पुल निर्माण की योजना तैयार करके केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय को भेजी है.
सड़क-पुल निर्माण की योजना के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की प्री इम्पवार्ड कमेटी की एक बैठक 21 दिसंबर को हो चुकी है. जल्द ही इंपवार्ड कमेटी की अगामी बैठक में इसके निर्माण की स्वीकृति ली जायेगी.
केंद्र सरकार ने शेष 13 सड़क योजनाओं का भी डीपीआर बनाकर भेजने को कहा है. हालांकि, झारखंड के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक सिर्फ 58 योजनाओं पर ही केंद्रीय गृह मंत्रालय से स्वीकृति लेटर मिला है शेष 13 पर स्वीकृति लेटर मिलना बाकी है. वहां से जैसे ही पत्र प्राप्त होगा योजनाओं का डीपीआर बनाया जायेगा. सारी योजनाएं आरसीपीएलडब्लूईए बैच 2 के तहत ली गयी है. 58 पुल व 26 लांग पुल निर्माण में 315 करोड़ की लागत आयेगी. इसमें 262 करोड़ रुपये सड़क निर्माण में खर्च किया जायेगा.


इसे भी पढ़ें : धनबाद के झरिया में अवैध गोदाम से 10 लाख की नकली शराब बरामद




अक्टूबर में 125 रोड और 71 पुल की मिली है स्वीकृति
बता दें कि अक्टूबर माह में झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आरसीपीएलडब्लूई योजना के बैच वन से 125 सड़क व 71 पुल निर्माण की योजना स्वीकृत की गयी थी. इसमें 765 करोड़ खर्च होंगे. ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवपलमेंट अथॉरिटी सारी योजनाओं पर टेंडर आदि कर काम शुरू करा रहा है.
इसे भी पढ़ें : लोकपाल की नियुक्ति व वित्तीय अनियमितता की वसूली नहीं हुई तो श्रम बजट पर विचार नहीं करेगा केंद्र
सड़क-पुल के ये प्रस्ताव भेजे गए
आइटम संख्या लंबाई,किमी में लागत करोड़ में औसत लागत प्रति किमी
सड़क 58 361.47 262.43 72.60 लाख
एलएसबीएस 26 973.94 53.53 5.49 लाख
कुल 58 रोड, और 26 एलएसबी 361.47 किमी रोड,प्लस 973.94 मीटर एलएसबी 315.96
केंद्र का शेयर 188.15 करोड़ राज्य शेयर 127.81 करोड़
इसे भी पढ़ें : पोटका : ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश ने आवागमन किया दूभर