Ranchi: झारखंड राज्य के 70000 हजार पुलिसकर्मी 5 दिनों तक सामूहिक अवकाश रहेंगे. इसका निर्णय आज झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय में हुई राज्य स्तरीय बैठक में लिया गया. बैठक के दौरान सात सूत्री मांगों को लेकर रणनीति भी बनायी गयी. इसके तहत चार चरणों में आंदोलन होगा. अंतिम चरण में, मांगें पूरी नहीं होने पर, सभी पुलिस कर्मी संपूर्ण रूप से हड़ताल पर चले जायेंगे.
चार चरणों में होगा आंदोलन
बैठक में यह घोषणा की गयी कि राज्य के 70000 पुलिसकर्मी 28 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. वहीं कहा गया कि कुल चार चरणों में आंदोलन किया जायेगा. प्रथम चरण में आंदोलन की शुरुआत 12 फरवरी से 14 फरवरी तक होगी. इस दौरान पुलिसकर्मी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. दूसरे चरण में 20 फरवरी को पुलिसकर्मी सामूहिक उपवास पर रहेंगे. तीसरे चरण में 25 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. चौथे चरण में 28 फरवरी से 4 मार्च तक कुल पांच दिनों तक 70 हजार पुलिस कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.
ये हैं मुख्य मांगें-
- सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा को समाप्त करना.
- 13 माह का बकाया वेतन भुगतान.
- सातवें वेतन आयोग के अनुसार पुलिस विभिन्न भत्तों को लागू करना.
- एसीपी, एमएसीपी की लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करना.
- शहीद मृतक पुलिसकर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, उम्र सीमा में छूट दी जाए
- शहीद के परिजनों को मिलने वाली राशि का 25% उसके माता-पिता को मिले.
- नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करना.
- आईपीएस की तर्ज पर सिपाही और उसके परिजनों के समुचित इलाज की व्यवस्था राज्य सरकार करें.
इसे भी पढ़ेंः पलामू: जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर गिरफ्तार
Comments are closed.