
Ranchi: राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. शहर के बीचोबीच चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर में दीपक घोष के घर बीती रात करीब 3 बजे हथियारबंद डकैतों ने 7 लाख की डकैती को अंजाम दिया. पिस्टल,चाकू से लैश होकर चार की संख्या में आए डकैत ग्रिल तोड़कर घर में दाखिल हुए और घर के लोगों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया.
ग्रिल तोड़ घर में घुसे अपराधी
घर के मालिक दीपक घोष ने बताया कि बीती रात हथियार के साथ घर में घुसे अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सभी घरवालों को चादर के टुकड़े से बांध दिया और मुंह में भी चादर का टुकड़ा ठूंस दिया. उसके बाद अपराधियों ने घर में रखे कैश और ज्वेलरी सहित कई कीमती सामान को लेकर सुबह के करीब 4:15 में फरार हो गये.


अपराधियों के जाने के बाद किया पुलिस को फोन




दीपक घोष ने बताया कि अपराधियों के जाने के बाद 4:20 में पीसीआर को फोन किया. इसके बाद कुछ ही समय के बाद पीसीआर और चुटिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं मौके पर सिटी एसपी और एफएसएल की टीम पहुंचकर सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव : झारखंड में गठबंधन के चार रोड़े, सीटों की साझा घोषणा करने से डर रहीं पार्टियां