
Chatra : वनपाल प्रभात कुमार के नेतृत्व में बिशनपुर वन में छापेमारी कर अवैध कत्छा चूल्हा को ध्वस्त किया गया. मौके से सात किलो गीला कत्था, 10 बड़े डेकचे, खैर की लकङी जब्त कर वन परिसर कार्यालय चतरा लाया गया.
इस अवैध कार्य में संलिप्त अभियुक्त छापामारी दल को देख भागने में सफल रहे, जिसे पहचान कर भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है.
छापेमारी दल में एसबीओ संजय कुमार, देवप्रकाश, रोहित प्रसाद यादव, अनुज कुमार, ललटू कुमार, दीपक कुमार पासवान, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, जयराम उरांव और चालक अब्दुल सलाम शामिल थे.


इसे भी पढ़ें – पलामू: 20 हजार रिश्वत लेते राजस्व उपनिरीक्षक गिरफ्तार, पलामू एसीबी ने किया इस वर्ष का 13वां शिकार

