
Ranchi. रांची एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर रांची पुलिस शहर में चल रहे जुए के बड़े अड्डे का भंडाफोड़ किया है. अड्डे से जुआ खेलते सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआ खेलने के जगह से 11.53 लाख रुपया बरामद किया. गिरफ्तार हुए आरोपियों में प्रिंस उर्फ लाली कुमार, राकेश पाण्डेय, बंशीधर शर्मा, जनमजय गोप , शैलेश सिंह , राधाकृष्णन और दिलीप साहू शामिल हैं.
एसएसपी को मिली गुप्त सूचना
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि धुर्वा डैम साइड क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है. मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया.


इसे भी पढ़ें- शिल्पांचल में अवैध कोयले के धंधा में भाजपा नेता की संलिप्ता, चर्चाओं का बाज़ार गर्म


पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए डैम साइड क्वार्टर नंबर डीटी 988 के पीछे घर में छापेमारी किया. इस दौरान भारी मात्रा में रूपए लेकर कई लोग जुआ खेलते पाए गए. जुआ खेल रहे व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस की टीम के द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया.
लंबे समय से चल रहा था जुआ का खेल
बता दें कि धुर्वा थाना क्षेत्र के धुर्वा डैम साइड क्षेत्र में लंबे समय से जुआ का खेल चल रहा था. गौरतलब है कि इसी जुए के खेल को बंद कराने के चलते पूर्व में पार्षद रत्नेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जुआ खिलाने वाले गिरोह के सरगना के द्वारा जगह जगह पर अपने स्पाई तैनात कर रखे थे ताकि पुलिस की हर गतिविधि की जानकारी मिल सके. हालांकि रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जुए के इस बड़े अड्डे का भंडाफोड़ किया.
Very good article! We are linking to this particularly great content on our site. Keep up the great writing.
I always spent my half an hour to read this web site’s articles or reviews daily along with a mug of coffee.
I like the valuable information you provide in your articles.
A big thank you for your article.
Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.