
Soloman Island: प्रशांत महासागर में स्थित सोलोमन द्वीप और पापुआ न्यू गिनी में मंगलवार सुबह 7.3 तीव्रता का भूकंप आने की सूचना मिल रही है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इस बारे में जानकारी दी है. भूकंप आने के बाद इस क्षेत्र में सुनामी की लहरें आने की चेतावनी जारी की गयी है. समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, भूकंप प्रभावित क्षेत्र में मौजूद लोगों ने घरों में टीवी समेत दूसरे सामानों को हिलते हुए देखा है. हेरिटेज़ पार्क होटल की कर्मचारी जॉय निशा ने एएफ़पी को बताया, “ये काफ़ी बड़ा भूकंप था. होटल की कुछ चीजें ज़मीन पर गिर गयीं. अभी सब कुछ ठीक लग रहा है. लेकिन डर बना हुआ है.”
Notable quake, preliminary info: M 7.3 – 19 km SW of Malango, Solomon Islands https://t.co/F3UxYBfKJE
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) November 22, 2022
इसे भी पढ़ें: चीन की एक फैक्ट्री में आग लगने से 36 लोगों की मौत