
Ranchi : रांची आरपीएफ ने रांची रेलवे स्टेशन पर स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से पांच गांजा तस्करों को पकड़ा है. आरोपी 68 किलो गांजा ओड़िशा के राउरकेला स्थित अंगूल से नोएडा ले जा रहे थे. रांची आरपीएफ की टीम ने पांचों आरोपियों को जीआरपी रांची के हवाले कर दिया. गिरफ्तार आरोपियों में शशि शेखर कुमार और विवेक भारती गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के सुखारी गांव के रहनेवाले हैं. जबकि अन्य तीन आरोपी बिहार के भागलपुर जिले के रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचड़ी निवासी सोमनाथ कुमार, अभिलेष कुमार और जिन्नो कुमार मंडल हैं. तस्कर राउरकेला से गांजा नोएडा ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचते थे. जीआरपी रांची ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : खूंटी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में तीन FIR दर्ज, सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान