
Jamshedpur : रविवार को जिले में तीन महिलाओं की मौत कोरोना से हुई है. तीनों की उम्र 50 साल से ज्यादा थी. सोनारी निवासी 78 वर्षीय महिला तथा टेल्को की 56 वर्षीय महिला की मौत टीएमएच में हुई. 73 साल की गोविंदपुर निवासी महिला ने टाटा मोटर्स अस्पताल में दम तोड़ा. जिले भर में रविवार को कोरोना संक्रमित 661 नये लोगों की पहचान हुई. इनमें 27 एक ही परिवार के हैं. साथ ही संक्रमितों में जैप – 6 के 19 जवान और 3 डॉक्टर भी शामिल हैं.
इधर पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को शहर में 18 से अधिक आयु के 14 तथा 15-18 आयु वर्ग में 8 सेंटरों पर टीकाकरण होगा. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 18 से ऊपर आयुवर्ग के लिए 83 तथा 15-18 के लिए 43 सेंटरों पर टीकाकरण किया जायेगा. वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने जिले के सभी योग्य लाभुकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें. जिले में पर्याप्त संख्या में कोविड वैक्सीन का डोज उपलब्ध है तथा सभी सेंटर वॉक इन मोड में भी संचालित किये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – माली में फंसे झारखण्ड के 33 मज़दूर,सोशल मीडिया के ज़रिये वतन वापसी की गुहार