
Ranchi: झारखंड के हजारीबाग जिलांतर्गत चौपारण प्रखंड मुख्यालय में उस वक्त अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला जब एक ही सवारी गाड़ी पर सवार होकर 60 लोग आधार कार्ड बनवाने पहुंचे.
हालांकि, करीब 25 किलोमीटर दूर जंगलों-पहाड़ों के बीच बसे भगहर पंचायत से जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों को समय पर मुख्यालय न पहुंच पाने के कारण बैरंग लौटना पड़ा.
आधार बनवाने पहुंचे 60 लोगों में 40 से अधिक बच्चे थे. सभी लोग सवारी गाड़ी में ऊपर-नीचे लदकर आये थे. लेकिन देर से आने के कारण इनकी योजना पर पानी फिर गया.
बता दें कि राज्य में ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम जोर-शोर से चल रहा है. यह कार्यक्रम भगहर पंचायत में भी प्रस्तावित है. लेकिन कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में आधार बनना संभव नहीं है. यह सोचकर ग्रामीणों का दल चौपारण पहुंचा था.
इसे भी पढ़ें – पलामूः महिला कैदी और उसके नवजात की मौत, हत्या के आरोप में सेंट्रल जेल में थी बंद