
Ranchi: बुधवार की रात सेवा सदन के पास जैन मेडिकल हॉल में तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की. घटना में मेडिकल हॉल के एक कर्मी को गोली लगी. अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
मौजूद कर्मियों ने आनन-फानन में घायल रामनाथ सिंह मुंडा को सेवा सदन में भर्ती कराया है. डॉक्टरों के अनुसार रामनाथ की स्थिति खतरे से बाहर है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: भीख मांगने वाली वृद्धा ने राम मंदिर निर्माण के लिए दान की एक दिन की भिक्षा
पुलिस के अनुसार मौजूद कर्मियों को पिस्टल दिखाते हुए कहा कि काउंटर में जितना माल है, निकाल कर दो, वरना गोली मार देंगे. एक कर्मी ने विरोध करना चाहा तो अपराधी ने जमीन पर फायरिंग कर दी. गोली छिटककर रामनाथ को लग गयी. इसके बाद अन्य कर्मियों ने काउंटर में रखे छह हजार रुपए अपराधियों को दे दिया.
इसे भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व राज्यपाल प्रभात कुमार का ई-मेल हैक