
Ranchi: गुजरात के नाडियाड जिले में 28-29 जनवरी को 12वीं राष्ट्रीय स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसमें झारखंड पैरालंपिक कमेटी की जूनियर टीम भी भाग लेगी. पैरालंपिक कमेटी ऑफ झारखंड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर झारखंड से कुल 6 सदस्यीय जूनियर सब जूनियर पारा खिलाड़ियों का चयन इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है. इसमें भागीदारी को चयनित खिलाड़ी और अन्य मंगलवार को गुजरात के लिए रवाना हुए. खिलाड़ियों में काजल कुमारी (जामताड़ा), अनीस शेख (देवघर), छोटू सिंह (लातेहार) शामिल हैं. जूनियर टीम के साथ मैनेजर के रूप में पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सह पैरालंपिक कमिटी ऑफ झारखंड के सह सचिव कुमार गौरव एवं गोवर्धन रजक कोच के रूप में झारखंड के दल के साथ गए. गुजरात में होने वाली प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए चयन कमेटी के चेयरमैन डॉ० शिवाजी कुमार, पैरालंपिक कमिटी ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष शशि रंजन सिंह, उपाध्यक्ष विजय कुमार दत्ता, कमेटी के सीईओ सुनील विश्वास, झारखंड पारा बैडमिंटन के स्टेट को-ऑर्डिनेटर कमल अग्रवाल, मीडिया स्टेट को-ऑर्डिनेटर संजय सर्राफ सहित अन्य ने बधाई दी है. टीम के मैनेजर कुमार गौरव के मुताबिक 26-27 जनवरी को अभ्यास मैच होगा. खिलाड़ियों की तैयारियां अच्छी हैं. हम सभी जरूर मेडल जीतेंगे.

इसे भी पढ़ें: झारखंड सूचना आयोग के पास 25000 आवेदन लंबित, सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए आंदोलन चलाएगा भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच