
New delhi : देश के सबसे अमीर लोगों में शुमार गौतम अडानी के अडानी ग्रुप ने देश के दूसरे सबसे बड़े हवाई अड्डे मुंबई एयरपोर्ट का भी अधिग्रहण (अक्वायर) कर लिया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 12 जनवरी को ही इसके टेकओवर को मंजूरी दी थी. अहमदाबाद के अडानी ग्रुप ने 6 एयरपोर्ट के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है. साल 2019 में हुई बिडिंग की प्रक्रिया पर नीति आयोग और वित्त मंत्रालय ने यह कहते हुए आपत्ति जताई थी कि एक ही कंपनी को 6 एयरपोर्ट नहीं दिए जाने चाहिए, लेकिन इसकी अनदेखी की गयी.
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उसे मिले रेकॉर्ड से पता चलता है कि NDA सरकार के सबसे बड़े प्रावेटाइजेशन प्रोग्राम के अंतर्गत अहमदाबाद, लखनऊ, मैंगलोर, जयपुर, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के लिए बोलियों को आमंत्रित किया गया था. केंद्र की पब्लिक प्राइवेट पार्नरशिप अप्रेजल कमेटी (PPPAC) ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से 11 दिसंबर 2018 को इस प्रस्ताव पर चर्चा की थी.
इसे भी पढ़ें :जज्बे को सलाम: जवान को एक्सीडेंट के बाद छोड़नी पड़ी थी फौज की नौकरी, अब बना संपन्न किसान


वित्त मंत्रालय ने कहा था एक कंपनी को दो से ज्यादा एयरपोर्ट नहीं दिए जाने चाहिए.
इस मीटिंग के दौरान वित्त मंत्रालय की तरफ से दिए गए नोट में कहा गया था कि ये 6 एयरपोर्ट हाइली कैपिटल इंटेसिव हैं और एक ही कंपनी को दे देना ठीक नहीं है. एक कंपनी को दो से ज्यादा एयरपोर्ट नहीं दिए जाने चाहिए.




दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट के लिए जीएमआर ही योग्य बिडर था पर उसे नहीं मिले दोनों
इस मामले में वित्त मंत्रालय ने दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट के प्रेजिडेंट से भी संपर्क किया था. यहां जीएमआर ही केवल योग्य बिडर था लेकिन दोनों ही एयरपोर्ट उसे नहीं दिए गए. उसी दिन वित्त मंत्रालय के नोट पर NITI आयोग ने भी अलग चिंता व्यक्त की. नीति आयोग का कहना था कि पीपीपी का मेमो सरकार की नीति के विरुद्ध है. जिस बिडर के पास तकनीकी क्षमता नहीं होगी वह सरकार की प्रतिबद्धता के अनुसार सेवाएँ नहीं दे पाएगा.
इसे भी पढ़ें :शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इंटर की परीक्षा से हुए बाहर
50 साल के लिए 6 एयरपोर्ट को संचालित करने का मिला अधिकार
वित्त मंत्रालय के सेक्रटरी एससी गर्ग की अध्यक्षता वाले PPAC की तरफ से कहा गया कि पहले ही फैसला कर लिया गया है कि पहले के अनुभवों को बिडिंग का आधार नहीं बनाया जाएगा. बिड जीतने के एक साल बाद ही अडानी ग्रुप ने अहमदाबाद, मैंगलुरु और लखनऊ एयरपोर्ट के कंसेशन अग्रीमेंट पर साइन कर दिया. बोली के मामले में अडानी ग्रुप ने जीएमआर ग्रुप, जुरिक एयरपोर्ट औऱ कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को काफी पीछे छोड़ दिया. इसलिए 50 साल के लिए 6 एयरपोर्ट को संचालित करने का अधिकार अडानी को मिल गया.
अडानी ग्रुप आज देश का सबसे बड़ा प्राइवेट डिवेलपर है जो कि इतने एयरपोर्ट का अधिकार रखता है. पिछले वित्त वर्ष में अहमदाबाद, मैंगलोर, लखनऊ, जयपुर, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और मंबई एयरपोर्ट से 7.90 करोड़ यात्रियों ने सफर किया था. इन एयरपोर्ट से देश का 34.10 डॉमेस्टिक ट्रैफिक गुजरता है.
इसे भी पढ़ें :किसान आंदोलनः थोड़ी देर में सरकार व गठित कमेटी के बीच वार्ता, इधर, कांग्रेस पार्टी का हल्ला बोल