
Jamshedpur : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने एक दंपती से छः लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि महिला एक शिक्षिका है और अपने पति के साथ बिष्टुपुर थाना से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से छः लाख रुपये निकाल कर बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा कराने जा रही थी. इसी बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने मेन रोड पर ही रुपयों से भरा बैग उड़ा लिया और मौके से भाग निकले.
इसे भी पढ़ें : कहीं एनकाउंटर न कर दे योगी की पुलिस, इस डर से रांची में छुपा था यूपी का मोस्ट वांटेड
शिक्षिका एवं उनके पति ने बिष्टुपुर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. बिष्टुपुर थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. उधर घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गयी है. शिक्षिका का नाम रूमा डे है और वह पूर्व में कदमा बाल्डविन स्कूल में पढ़ाती थी. वर्तमान में बेंगलुरु के एक स्कूल में पढ़ा रही हैं. पिछले दिसंबर महीने में वह यहां आयीं हैं. उनका कदमा भाटिया बस्ती में अपना मकान है. अपने पति निमुल कुमार डे के साथ पैसे निकालने गयी थीं. फिलहाल बिष्टुपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ तफ्तीश में जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : महिलाओं के लिए रेल से सफर करना होगा और आसान, जल्द खुल सकता है लेडी पैसेंजर फेसिलेशन सेल