
Nalanda : कोरोना संक्रमण की संभावित लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में विदेश से आये लोगों की सघन जांच की जा रही है. जिले में कुल 59 लोग विदेश से आये थे, जिनमें से 42 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. वहीं 12 लोगों की जांच अभी चल रही है. 5 लोग वर्तमान समय तक अनट्रेसेबल हैं.
गौरतलब है कि विदेश से लौटे नागरिकों को ट्रेस करने के लिए पासपोर्ट नंबर, नाम, पता और मोबाइल नंबर एमओआइसी को दिया गया है. जिले के अस्थावां से 1, बिहारशरीफ से 22, बिंद से 1, हरनौत से 1, इस्लामपुर से 6, करायपरसुराय से 1, नूरसराय से 2, रहुई से 1, राजगीर से 20, सिलाव से 4 लोग विदेश से लौटे हैं.
इसे भी पढ़ें : पटना में रेरा ने साईं एन्क्लेव और श्री अनु आनंद कंस्ट्रक्शन का रजिस्ट्रेशन किया निलंबित