रांची : झारखंड से से हज यात्र के लिए दिये गये आवेदन में से 540 प्रतिक्षा सूची में रखा गया था। मंगलवार को इनमें से 106 हज यात्रियों का टिकट कन्फर्म कर दिया गया है। इन्हे अब आठ मई, 2015 तक पहली किस्त की 81 हजार रुपये की राशि जमा करनी होगी।
राज्य हज कमिटी की ओर से इस संबंध में बताया गया कि बाकी बचे 440 हज यात्रियों की प्रतीक्षा सूची भी जल्द समाप्त हो जायेगी, इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात हुई है।
इस संबंध में हज कमेटी के प्रवक्ता खुर्शीद हसन रुमी ने कहा है कि 106 हज यात्रियों को एसएमएस से मोबाइल पर सूचना दे दी गयी है.
इस बीच खादिमुलहुज्जाज के चयन के लिए राज्य हज कमिटी की बैठक मई के प्रथम सप्ताह में करने की घोषणा की गयी। आखिरी दिन यानी 27 अप्रैल तक 27 आवेदन जमा किये गये हैं।
इधर मंगलवार को ही हज वोलंटियर्स ऑर्गेनाइजेशन का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी से मिला और उन्हें हज यात्र 2015 में जानेवाले हज यात्रियों की परेशानी से अवगत कराया।