
Ranchi: साहेबगंज के मिर्जाचौकी से फरक्का तक फोरलेन रोड बनाने में 5133 से अधिक पेड़ काटे जाएंगे. नेशनल हाइवे 80 के पैकेज दो से इस सड़क के फोरलेनिंग का काम 1200 करोड़ की लागत से स्वीकृत किया गया है. वन एवं पर्यावरण विभाग ने पेड़ों को काटने की अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है, लेकिन अभी तक कंपनसेशन तय नहीं होने की वजह से पेड़ नहीं काटे जा सके. एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण में सबसे अधिक बाधा जमीन की है और पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आम के पेड़ का भी होना है. फलदार वृक्ष होने की वजह से इसे काटने में परेशानी हो रही है. रैयतों को समय पर मुआवजा भी नहीं मिल पाया है जिस वजह से काम स्लो है.

46 फीसदी ही जमीन उपलब्ध
मिर्जाचौकी से फरक्का बंगाल सीमा तक 48 किमी फोरलेन रोड बनाने के लिए अभी 46 फीसदी जमीन ही उपलब्ध है. हालांकि, जमीन अधिग्रहण कोर्ट में 25.37 करोड़ रुपये की राशि जमा करायी गयी थी,लेकिन यह राशि भी लौटा दी गयी अभी तक इसका भुगतान नहीं हुआ. एनएचएआई ने नवंबर 2021 में ही 100 करोड़ रुपये की राशि डिपोजिट की थी,जिसमें 63 करोड़ रुपये रैयतों को मुआवजा के रूप में दी गयी है,37 करोड़ रुपये अब भी बकाया है. यह प्रयास हो रहा है कि जल्द पेड़ों की कटाई की प्रक्रिया पूर्ण की जाये साथ ही जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई प्रशासन पूर्ण ताकि सड़क निर्माण काम आगे बढ़ाया जा सके.