
Ranchi: सोनाहातू थाना क्षेत्र अंतर्गत जामुदाग पंचायत के हेंसाहातू गांव निवासी 50 वर्षीय मोती लाल कोईरी को जंगली हाथी ने घायल कर दिया. बताया जाता है कि वह शौच के लिए बाहर निकला हुआ था. घटना सुबह 5 बजे की बतायी जा रही है. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की सूचना दी. वन विभाग के प्रभारी अविनाश लुगुन अपने दल के साथ गांव में पहुंचकर घायल को ईलाज के लिये उनके स्वजनों को नगद 10 हजार रुपए दिए. घायल मोती लाल कोईरी का मूरी स्थित सिंगपुर नर्सिंग होम में ईलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : पटना के अमहरा कंस्ट्रक्शन की देवघर समेत छह शहरों के ठिकानों पर IT की रेड, 60 करोड़ से अधिक के हेरफेर की आशंका