
Chatra : जिले में बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में 50 लाख रुपये के घोटाले के मामले में जोनल स्तर पर कड़ी कार्रवाई की गई है. जांच के बाद जोनल अधिकारियों के द्वारा दोषी पाए गए तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया है. उनमें सिमरिया शाखा के मैनेजर कन्हैया कुमार, सहायक मैनेजर मो शमशेर व रोकड़पाल प्यारी बाखला का नाम शामिल है. बैंक में हुए इस घोटाले की मास्टरमाइंड कैशियर प्यारी बाखला है. उसी ने इसकी साजिश रची थी. बताया जाता है कि प्यारी बाखला कई महीने में धीरे धीरे कर उक्त राशि को एक निजी खाते में ट्रांसफर किया है. अब देखना यह भी दिलचस्प होगा कि इनपर सिर्फ निलंबन की कार्रवाई होती है या राशि रिकवरी के साथ इन्हें सलाखों के पीछे भी भेजा जाएगा, यह आने वाला वक्त बताएगा.
इसे भी पढ़ें : दुल्हा घर लेकर नहीं आया तो ससुराल में धरने पर बैठी दूल्हन, जानें पूरा मामला