
Chatra: चतरा पुलिस ने 9 क्विंटल डोडा के साथ चतरा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष जमुना साव उर्फ मंदूर साव के बेटे सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
Slide content
Slide content
डोडा की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी लावालौंग थाना पुलिस ने की है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त दो पिकअप वैन, एक अल्टो कार और एक मोटरसाइकिल जब्त किये हैं.
इसे भी पढ़ें – जो सुप्रीम कोर्ट खुद की रक्षा नहीं कर सकता, वह हमारी रक्षा कैसे करेगा? खोखला हो चुका है न्याय तंत्रः अरुण शौरी
एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर हुई कार्रवाई
एसपी ऋषभ झा को गुप्त सूचना मिली थी की डोडा तस्कर बड़े पैमाने पर डोडा की तस्करी कर रहे हैं. मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने लावालौंग थाना पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया.
पुलिस ने कार्रवाई करते लावालौंग थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में डोडा बरामद किया और पांच तस्करों को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें – चक्रधरपुर रेलवे कोविड अस्पताल का हालः मरीजों को खुद साफ करना पड़ रहा बाथरूम, डॉक्टर रहते हैं गायब
लावालौंग के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था डोडा
लमटा जंगल की ओर से दो पिकअप वैन पर भारी मात्रा में डोडा लावालौंग के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने लमटा व उसके आसपास इलाकों में बेरिकेडिंग करते हुए वाहनों की जांच शुरू कर दी.
जांच के क्रम में चतरा की ओर से आ रहे दो पिकअप वैन से करीब नौ क्विंटल डोडा जब्त कर लिया गया. इसके साथ एक अल्टो कार भी जब्त किया है. इसमें संलिप्त पांचों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में 20 अगस्त को कोरोना संक्रमण के 517 नये केस, 8 मौतें, कुल आंकड़ा 26938
I love looking through a post that can make people think. Also, many thanks for permitting me to comment!
I always spent my half an hour to read this web site’s articles or reviews daily along with a mug of coffee.
These are actually great ideas in concerning blogging.
Thanks so much for the blog post.
Like!! Thank you for publishing this awesome article.