
Chaibasa : आगामी 1 अक्तूबर से जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होनेवाली 40वीं एनटीपीसी सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र सिकुरसाई के तीन तीरंदाजों को झारखंड तीरंदाजी टीम में जगह मिली है. चयनित तीरंदाजों में दीप्ति बोदरा, असरिता बिरूली तथा लुतु सोय के नाम शामिल हैं. दीप्ति बोदरा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी चैंपियनशिप-2018-19 में टीम वर्ग में स्वर्ण पदक तथा एसजीएफआई अंडर-19 तीरंदाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुकी है. वहीं असरिता बिरूली एसजीएफआई 2017 के अंडर- 19 में स्वर्ण पदक जीत चुकी है. इसके अलावा वह जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी 2018 में टीम रजत पदक, 39वीं सीनियर राष्ट्रीय आर्चरी चैंपियनशिप-2018 में टीम स्वर्ण पदक, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी चैंपियनशिप 2019 में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक तथा टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत चुकी है. लुतु सोय जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप 2019 की स्वर्ण पदक विजेता टीम का सदस्य रह चुका है. वहीं तुरंतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक महर्षि महेंद्र सिंकु को झारखंड इंडियन राउंड टीम के लिये प्रशिक्षक बनाया गया है. हाल ही में जमशेदपुर के आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर बर्मामाइंस में झारखंड तीरंदाजी टीम के लिए एक चयन शिविर लगाया गया था. झारखंड तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित इसी शिविर के जरिये इन तीरंदाजों का राज्य टीम में चयन हुआ है.