
Jamshedpur : टाटा-पटमदा मुख्य सड़क के बीच ठनठनी घाटी के समीप बामनी में रविवार को दिन के 3 बजे एक हाफ डाला ट्रक के पलटने से उसपर सवार कई मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि जमशेदपुर से खाली ट्रक ईंट लाने के लिए बोड़ाम के किसी ईंट भट्ठे पर जा रहा था. अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में उसपर सवार मजदूरों को काफी चोटें आयी है. उनकी मदद में पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने एक एम्बुलेंस पर सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल भेजा. सूचना पाकर पहुंचे भाजपा नेता मुचिराम बाउरी ने भी घायल मजदूरों के बारे में जानकारी ली और बेहतर ईलाज कराने को कहा.
इसे भी पढ़ें- बागबेड़ा : जलापूर्ति को लेकर झूठ बोल रही हैं मुखिया जी, चार दिनों के बाद भी नहीं हुआ उनका ‘कल’