
Ranchi : मारवाड़ी कॉलेज के 39 स्टूडेंट्स को बिट्स पिलानी से एमटेक करने का मौका मिल रहा है. ऐसा संभव हो पाया है विप्रो टेक्नोलॉजीज के वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम की वजह से. सभी सेलेक्टेड स्टूडेंट्स सोमवार से शुक्रवार तक उनके लिए काम करते हुए बिट्स पिलानी (मुफ्त) से एमटेक करेंगे.
इन स्टूडेंट्स को पहले साल 15 हजार, दूसरे साल 17 हजार, तीसरे साल 19 हजार और चौथे साल 23 हजार रुपये मंथली स्टाईपेंड दिया जायेगा. एमटेक डिग्री पूरा होने के बाद सात लाख रुपये / वर्ष के अस्थायी पैकेज पर सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रुप में नियुक्त किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Ranchi News : JEE Advanced पहली पाली परीक्षा संपन्न, फिजिक्स को बताया कठिन


इनका हुआ चयन




अभिषेक कुमार दे, शुभम कुमारी, मो राशिद, अनु प्रिया, राहुल कुमार साव, गौरव कुमार चौधरी, ऋषभ रॉय, दीपांशु कुमारी, अदिति चौधरी, प्रकृति चौधरी, मो वकारी, मो परवाज़ उर रहमान, अंजल अहमद मलिक, अभिलाषा कुमारी, राहुल कुमार, दीपक कुमार, शुभम कुमार चौधरी, संदीप कुमार कर्मकर, नारायणी पारीकी, प्रियांशु प्रकाश, अंकिता कुमारी सोनी, निशा मोदी, नीलेश कुमार दुबे, सागर कुमार, कमर अनवर, प्रीति कुमारी, संजू कुमार, आयशा इरामी, आशीष कुमार प्रजापति, अभिषेक कु. सिंह, काजल सोनिक, सुरभि गुप्ता, अमिताभ कुमार सिंह, गौरव कुमार चौधरी, संजू कुमार, रोशन कुमार, सहरीन अहमद, सद्दाम हुसैन, सुभाष दिवाकर.
स्टूडेंट्स के चयन पर रांची विवि वीसी प्रो (डॉ) कामिनी कुमार ने बधाई दी. मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ जीपी वर्मा और प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ आरआर शर्मा ने सफल उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी. चयनित छात्र बीसीए, बीएससी आईटी, बीसीएम, बीएससी भौतिकी और गणित विभागों से हैं. कॉलेज के संकाय सदस्यों और विनय विश्वकर्मा, इसरार अहमद, पुनीत कुमार और मोहम्मद काफिलुद्दीन जैसे तकनीकी टीम के सदस्यों ने भर्ती प्रक्रिया को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में अबूझ पहेली बना 20 सूत्री, निगम और बोर्ड का गठन