
Ranchi. 36वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन गुजरात में होना है. इसके लिए झारखंड की कुश्ती टीम के गठन की प्रक्रिया जारी है. इस प्रतियोगिता के लिये पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल और महिला कुश्ती में झारखंड टीम की भागीदारी के लिए आज झारखंड कुश्ती टीम के 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयन परीक्षण बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी, रांची में आयोजित हुआ. इसमें पूरे झारखंड से 116 पुरुष और महिला पहलवानों ने भाग लिया था. आज के ट्रायल में 6 खिलाड़ी पुरुष फ्रीस्टाइल के लिए, 6 खिलाड़ी पुरुष ग्रीको रोमन के लिए एवं 6 खिलाड़ी महिला कुश्ती के लिए चुने गये. झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार के मुताबिक हर कुश्ती की शैली में 2-2 खिलाड़ियों को रिजर्व रखा गया है. अभी कुल 24 खिलाड़ी (18+6=24) 36वीं राष्ट्रीय खेल गुजरात के लिए चुने गये हैं. सभी का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. इसके पश्चात फाइनल लिस्ट जारी की जायेगी.
इससे पहले रजनीश कुमार ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर और परिचय प्राप्त कर चयन ट्रायल का उद्घाटन किया. उनके साथ इस दौरान झारखंड कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, गुमला जिला सचिव निलेश साहू, रांची कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव राजीव रंजन, सीनियर खिलाड़ी मधु तिर्की, अनिल यादव सहित अन्य भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में अक्षय ऊर्जा द्वारा 1200 करोड़ रुपये निवेश आकर्षित करने की संभावना

