
Musabani : पूर्वी सिंहभूम जिला में विशेष भर्ती अभियान के तहत एसआईएस सुरक्षा कंपनी में सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर की भर्ती के लिए मुसाबनी थाना परिसर में कैंप लगाया गया. कुंप में मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों युवक भाग लेने पहुंचे थे. शारीरिक रूप से दक्ष एवं सभी मापदंडों को पूरा करने वाले युवकों को सुरक्षा गार्ड के लिए चयन किया गया. कैंप में भाग लेने के लिए काफी संख्या में दूर दराज से युवक पहुंचे थे. अंतिम रूप से मात्र 35 युवकों का चयन किया गया. एसआईएस सुरक्षा एजेंसी के मुकेश कुमार दुबे एवं गौतम कुमार सिंह ने बताया कि जिला में 550 सुरक्षा गार्ड एवं 50 सुपरवाइजर की भर्ती की जानी है. मुसाबनी में 100 युवाओं को भर्ती करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इसमें मात्र 35 युवक ही भर्ती के तय मापदंडों को पूरा कर सके हैं.
इसे भी पढ़ें- मुसाबनी में जिला पार्षद के प्रयास से होगा पूजा मंडप का निर्माण, भूमि पूजन