
Ranchi: 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की टीम को निर्माण से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं. मामले की जांच कर रही पटना सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को रांची स्थित भवन निर्माण विभाग से निर्माण से सम्बंधित कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिया है. 34वें राष्ट्रीय खेल के दौरान रांची, धनबाद व जमशेदपुर में बने मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण में अनियमितता सामने आया था. सीबीआई के अधिकारी अनियमितता से संबंधित दस्तावेज लेने के लिए भवन निर्माण विभाग पहुंचे थे. गौरतलब हो कि झारखंड हाईकोर्ट ने मामले को लेकर सीबीआई को जांच के निर्देश दिए थे. राष्ट्रीय खेल घोटाला को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर 11 अप्रैल 2022 को जांच के निर्देश दिए थे. इसके बाद सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव 2022 : प्रथम चरण के मतदान को लेकर नियंत्रण कक्ष पहुंचे डीसी, मतदान की ली जानकारी