
Jamshedpur : जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. रविवार को जमशेदपुर के बिष्टुपुर, मानगो, सोनारी और बारीडीह थाना क्षेत्र के चार लोग संक्रमित मिले हैं. इन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. दूसरी ओर, आज दो लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इससे एक्टिव केस घटकर 20 हो गये हैं. सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर साहिर पाल ने बताया कि रविवार को जिले के अलग-अलग केंद्रों पर 2050 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें रैपिड एंटीजन के 731, ट्रूनेट के 659 और आरटीपीसीआर के 660 सैंपल शामिल हैं. रविवार को 1296 सैंपल की जांच की गई. इसमें चार पॉजिटिव मिले.
दूसरी ओर सोमवार को जिले के शहरी और ग्रामीण केद्रों पर पूर्व की तरह टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे. शहरी क्षेत्र में 27 और ग्रामीण में 79 सेंटर पर सोमवार को होगा.एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने कहा कि जिले के शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों के ससमय टीकाकरण हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है. इस दिशा में लगातार वॉक इन मोड में टीकाकरण सेंटर का संचालन किया जा रहा है, ताकि लोग सेंटर पर आकर ऑन स्पॉट पंजीकरण कराते हुए टीकाकरण का लाभ ले सकें.
इसे भी पढ़ें-.लौहनगरी में प्रकाशोत्सव पर नहीं निकलेगा नगर कीर्तन, सीजीपीसी ने लिया निर्णय