
- JSSC के तहत ली गयी थी जिला पुलिस बल की परीक्षा, 4200 को मिल चुकी जॉइनिंग
Ranchi: 2015 में हुई जिला पुलिस बल की भर्ती परीक्षा में सफल 3072 अभ्यर्थी सेकंड मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर राजधानी रांची में धरने पर बैठे हुए हैं.
पिछले 7 दिनों से राज्य के हर जिले से आये हुए बेरोजगार सफल अभ्यर्थी आरक्षी पुलिस 04/2015 बहाली की दूसरी मेधा सूची जारी करवाने के लिए बापू वाटिका, मोराबादी मैदान में शांतिपूर्ण ढंग से सरकार के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि 2015 में JSSC के द्वारा आरक्षी जिला पुलिस की बहाली हुई थी जिसमें 7272 सीटों पर बहाली निकली थी. इसमें पीईटी, मेंस, 10KM दौड़, मेडिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद 2017 में एक मेरिट लिस्ट जारी हुई और 4200 लोगों की ज्वाइनिंग हुई. लेकिन बचे हुए अभ्यर्थियों के लिए सेकंड लिस्ट समेकित सूची बनाकर जारी नहीं की गयी.
इसे भी पढ़ें : सरना कोड की मांग को लेकर 6 दिसंबर को चक्का जाम