
- खलारी सीओ ने काटी थी रसीद, विभाग को हुआ लाखों का नुकसान
Ranchi : राजधानी में बैठे सरकारी अधिकारी किस तरह जमीन के खेल में शामिल हैं, उसका एक ताजा नमूना खलारी सीओ ने पेश किया गया है. उन्होंने करीब 1.59 एकड़ सरकारी जमीन का क साथ 30 सालों की रसीद काट कर खुद सरकारी निर्देशों की धज्जियां उड़ा दी हैं.
अब इस मामले को लेकर भूमि सुधार विभाग के अधिकारी रेस में है. कमेटी ने जांच के लिए एक उच्चस्तरीय विभागीय कमेटी गठित कर दी है. कमेटी के अध्यक्ष विभाग के विशेष सचिव चंद्र मोहन कश्यप बनाये गये हैं.


बता दें कि खलारी के बुकबुका गांव में करोड़ों रुपये की 1.59 एकड़ सरकारी जमीन का खलारी सीओ ने गलत तरीके से काट दिया था.
मीडिया में आयी जानकारी के मुताबिक, भू माफियाओं के साथ मिलकर खलारी सीओ ने इस सरकारी जमीन का एक साथ 30 सालों का रसीद काट दी. इससे विभाग को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ था.


खबर चर्चा में आने के बाद विभाग ने अब यह कमेटी बनायी है. कमेटी को 15 जनवरी तक जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.
राजस्व विभाग की तरफ से बताया गया है कि कमेटी अंचल कार्यालय जाकर पूरे मामले की जांच करेगी और वास्तविक रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी.
इस मामले में किसी तरह की अनियमितता की जानकारी कमेटी को मिलती है, तो वह विभाग को बताएगी. जांच में दोषी पाए गए अधिकारी और कर्मचारी को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की रिपोर्ट भी कमिटी सौंपेगी.