
Ranchi: श्रमिकों की 12 सूत्री मांगों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियन और विभिन्न औद्धोगिक फेडरेशन की ओर से महात्मा गांधी के शहीद दिवस यानी 30 जनवरी को देशव्यापी सत्याग्रह आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर बुधवार को रांची में मजदूर संगठन एक्टू, सीटू, एटक और इंटक ने बैठक की. बैठक में तय किया गया कि 30 जनवरी को झारखंड के सभी औद्धोगिक केंद्रों और जिला मुख्यालयों पर मजदूर संगठन द्वारा संयुक्त रुप से सत्याग्राह कर गिरफ्तारी दी जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर दुमका, रांची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, डाल्टनगंज संयुक्त कन्वेंशन किया जायेगा.
ट्रेड यूनियन ने स्कीम वर्करों के हड़ताल को दिया समर्थन
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने लगभग एक करोड़ परियोजना कर्मियों के द्वारा घोषित 17 जनवरी के हड़ताल का समर्थन किया है. कहा कि तमाम यूनियन, स्कीम वर्करों की इस हड़ताल को सक्रिय समर्थन दें. बैठक की अध्यक्षता इंटक के राकेश्वर पांडे ने किया. बैठक में एटक के पीके गांगुली, सीटू के प्रकाश विप्लव, एक्टू के शुभेंदु सेन और एचएमएस की सुन्दरी तिर्की मौजूद थे.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.