
Ranchi : झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार के तर्ज पर अपने कर्मियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृधि का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है. हालांकि पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है और इस कारण राज्य सरकार अभी बिना चुनाव आयोग की अनुमति के कोई घोषणा नहीं कर सकती है. यही वजह है कि बुधवार को संपन्न कैबिनेट की बैठक में लिये गये निर्णयों को भी फिलहाल सार्वजानिक नहीं किया गया है.

पुख्ता सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने अपने कर्मियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. जानकारी के अनुसार इसके अलावा कैबिनेट ने स्कूलों में मध्यान्न भोजन में फोर्टीफाइड राइस देने का निर्णय लिया है और इसके लिए राशि का प्रावधान किया है.
