
Bettiah : जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ. यहां के नरकटियागंज में नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गये. जिसमें दो बच्चों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया, जबकि एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना पर स्थानीय गोताखोरों की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर नदी में डूबे हुए बच्चों की खोजबीन में जुट गयी.

इसे भी पढ़ें:बाबूलाल का दावा, पूजा सिंघल प्रकरण से उबरने के लिए मदद तलाशने में लगी राज्य सरकार, मददगार को राज्य सभा सीट का ऑफर!

मिली जानकारी के मुताबिक घटना नरकटियागंज के नंदपुर के वार्ड नंबर चार की बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर नगर-परिषद के कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गये. बाद में स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की खोजबीन शुरू की गयी.
दो लड़कों को गोताखोरों ने नदी से बाहर निकाल लिया, जबकि एक बारह साल के लड़के गफराज मियां की मौत हो गयी. बाद में गोताखोरों ने उसके शव को बाहर निकाला. जिसे पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें:बिहार में जातीय जनगणना के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम