
Jamshedpur : सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की 14 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें कल्लू सरदार, बूटी उर्फ सुरज कुमार और सुरेश सोय उर्फ डाकू सोय शामिल बताए जा रहे हैं. पुलिस के हत्थे चढ़े बूटी उर्फ सूरज का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. मामले का खुलासा आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने एक प्रेसवार्ता में किया.
एसपी को मिली थी गुप्त सूचना
एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आरआईटी मोड़ के पास पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया. उस दौरान एक संदिग्ध युवक को बाइक के साथ हिरासत में लिया गया. उसने पूछताछ में पुलिस के समक्ष चोरी की बाइक खरीद-बिक्री करने की बात स्वीकार की. जिन्हें जमशेदपुर और सरायकेला के विभिन्न इलाकों से चोरी किया गया था. इस पूरे मामले में गिरफ्तार तीनों युवकों को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि इससे पहले भी आदित्यपुर पुलिस चोरी की करीब दर्जन भर बाइक बरामद कर चुकी है. बाइक चोर गिरोह के खिलाफ यह आदित्यपुर पुलिस की दूसरी बड़ी सफलता मानी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- महिला दुकानदार से छेड़खानी करने पर युवक को पीटा, पुलिस को सौंपा