
Ranchi : कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार में बकरी बाजार के समीप व्यवसायी रवि बजाज की एजेंसी से 3.20 लाख रुपये चोरी हो गये. मामले में रवि बजाज ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनके मुताबिक, चोर उनकी एजेंसी का वेंटिलेटर तोड़कर अंदर घुसा और कैश काउंटर में रखे 3.20 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गया.
पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल कर अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिल पाया था.
इसे भी पढ़ें- नियम तोड़कर बिना टेंडर निकाले पंचायतों में एक ही सप्लायर से खरीदी गयीं लाखों की टेबल-कुर्सियां