
Ranchi : बहादुरगढ़ (हरियाणा) में आयोजित द्वितीय U-15 एवं U-20 WFI ग्रैंड प्रिक्स राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता-2022 में झारखंड के पहलवानों ने 4 पदक हासिल किये हैं. अंडर-15 आयु वर्ग में 4 पदक मिले हैं जिनमें अनूप कुमार को स्वर्ण पदक, आदित्य कुमार गौरव को रजत, आकाश कुमार महतो को कांस्य और हिमांशु कुमार को भी कांस्य मिला है.

झारखंड राज्य कुश्ती टीम के पदकवीर पहलवानों को कुश्ती संघ के मार्गदर्शक भोलानाथ सिंह, झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष जीशान कमर, महासचिव रजनीश कुमार, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, अभिभावक के रवि कुमार (IAS) के अलावा विजय शंकर सिंह, विजय प्रताप सनातन, मनोज कोनवेगी, सुरजीत झा, अरविंद सिंह, राजीव रंजन सिंह (भीम), महादेव उरांव, अजीत भगत, धर्मेंद्र सिंह, नवल कुमार वर्मा, नीरज कुमार पांडेय, अजीत सिंह, अनिल यादव ने शुभकामनाएं दी हैं.
इसे भी पढ़ें – 124 वाहनों की हुई जांच, छह वाहन जब्त, 34 वाहनों से वसूला गया 3,83,480 रुपये जुर्माना