
Ranchi: झारखंड के शिक्षकों को और स्मार्ट बनाए जाने की तैयारी है. इसके लिए उनके बीच टैबलेट बांटे जाएंगे. राज्य सरकार ने इसके लिए अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. झारखंड शिक्षा परियोजना काउंसिल (JEPC, शिक्षा विभाग) झारखंड ने इस दिशा में पहल की है. राज्य के शिक्षकों के लिए करीब 29 हजार (28,945) टैबलेट कंप्यूटर खरीदे जाने हैं. ये ऐसे टैबलेट होंगे जो मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (MDM) सॉफ्टवेयर से युक्त होंगे. इन टैबलेटों की आपूर्ति के बाद इन्हें राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के बीच बांटे जाएंगे. जो एजेंसी ऑर्डर मिलने के बाद इसकी आपूर्ति करेगी, उसे इसका 3 सालों तक मेंटेनेंस भी करना होगा.
एजेंसियों के लिए जरुरी सूचना
JEPC के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर किरण कुमारी पासी के मुताबिक 28,945 टैबलेट कंप्यूटर की सप्लाई, वितरण और इसके 3 सालों तक मेंटेनेंस के लिए योग्य एजेंसियां आवेदन कर सकती हैं. 16 दिसंबर 2022 तक इसके लिए आखिरी समय सीमा तय है. वेबसाइट www.gem.gov.in की मदद से इस संबंध में जानकारी मिलेगी. इसी के जरिये आवेदन भी करना होगा. JEPC के जेएससीए स्टेडियम, धुर्वा (रांची) के समीप स्थित ऑफिस में 30 नवंबर को प्रि-बिड मीटिंग दिन में 11.30 बजे से होगी.