
Ranchi: कोरोना का कहर जारी है. झारखंड में रविवार को कोरोना संक्रमण के 2776 केस मिले है. जो कि पिछले एक हफ्ते में सबसे कम है. हालांकि इसकी बड़ी वजह टेस्टिंग का कम होना है. रविवार को झारखंड में 51797 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. जबकि लगातार 60 से 70 हजार तक सैंपल टेस्ट किए जा रहे थे. राहत की बात है कि 24 घंटे में 4114 मरीज कोरोना से रिकवर हुए है. वहीं 4 लोगों की कोरोना से इलाज के दौरान मौत हो गई है.
रांची में 888 पॉजिटिव, 1083 हुए डिस्चार्ज
राजधानी में भी रविवार को 888 नए मरीज मिले हैं. वही 1083 मरीज रिकवर हुए है. सभी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब रांची एक्टिव मरीजो की संख्या 12278 हो गई है. 2 सालों में शहर में कुल 106077 कोरोना के मरीज मिल चुके है. जिसमें से 92203 ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए.
रिम्स से मिले 67 कोरोना संक्रमित
राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स से भी 67 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. रविवार को रिम्स में 391 सैंपल की टेस्टिंग की गई थी. जिसमें रिम्स के 146 और रांची से 245 सैंपल थे. जबकि 9 लोगों का रिपीट टेस्ट था जिसमे उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.