
Ranchi : पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन स्कीम के तहत राज्य भर के हेल्थ सब सेंटर की सूरत बदली जा रही है. इस योजना के तहत राज्य में 446 हेल्थ सब सेंटर का अपना भवन होगा. इस कड़ी में गिरिडीह में 26 हेल्थ सब सेंटर और कोडरमा में 8 सेंटर के भवन निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने राशि भी मंजूर कर दी है. गिरिडीह में निर्माण में 14.43 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जबकि कोडरमा में 4.44 करोड़ रुपए से निर्माण किया जाएगा.
जामताड़ा में भी 20 सेंटर बनेंगे
राज्यभर में 446 हेल्थ सब सेंटर है जिनका अपना भवन नहीं है. इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने-अपने अंश की राशि दे रही है. एक सेंटर के लिए 55 लाख 50 हजार रुपए दिया जाना है. इसी योजना के तहत जामताड़ा में भी 22 हेल्थ सब सेंटर का निर्माण होगा. सेंटर के लिए विभाग ने 11.10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए है. जल्द ही इन भवनों के निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. जिसका फायदा इलाज के लिए आने वाले मरीजों को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: जेबीवीएनएल ने मांगा 500 करोड़ लोन, अनुपूरक बजट में कटौती कर सकती है सरकार