Ranchi: कृषि, पशुपालान और सहकारिता विभाग की तरफ से झारखंड के 26 किसानों को 26 अगस्त को छह अधिकारियों के साथ छह दिनों के दौरे पर इजरायल भेजा जा रहा है. इससे पहले ये दौरा पांच से 10 अगस्त को होने वाला था. लेकिन कुछ तकनीकी वजहों से उस दौरे को रद्द कर दिया गया था. बताते चलें कि इस दौरे में कृषि मंत्री रणधीर सिंह किसानों के दल के साथ नहीं होंगे. किसानों के साथ कृषि निदेशक रमेश घोलप, डीसी हजारीबाग रवि शंकर शुक्ला, डीसी गढ़वा नेहा अरोड़ा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक सुभाष सिंह, निदेशक होर्टीकल्चर विजय सिंह और कृषि विभाग के पीएमयू से एक सदस्य साथ होंगे. इस दौरे के लिए राज्य के सभी जिलों से किसानों का चयन किया गया है.
इसे भी पढ़ेंःमहिला डिप्टी कलेक्टर का खुला पत्र – मेंटली टॉर्चर कर मेंटली स्ट्रॉन्ग बनाने के लिये थैंक्यू सर, आपके तबादले पर हम लड्डू बांटेंगे
कृषि, बागबानी, मछली पालन और डेयरी का सीखेंगे तरीका
एक छोटा सा देश इजरायल आखिर कैसे कृषि संबंधी कामों में अव्वल है. किस तकनीक का इस्तेमाल कर किसान वहां अच्छी पैदावार करते हैं. कैसे वहां की बागबानी दुनिया भर में प्रसिद्ध है, मछली पालन और दुग्ध उत्पादन का उनका तरीका क्या है. इन बातों को दौरान किसान सीखेंगे. सभी का अध्धयन करेंगे और झारखंड लौटने के बाद इन तकनीक और तरीकों का इस्तेमाल यहां करेंगे. दौरे को लेकर कृषि विभाग की सचिव पूजा सिंघल की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक हुई. बैठक में दौरे को लेकर सारी चीजे तय हुई. बैठक में इजरायल जाने वाले किसानों को दौरे को लेकर सारी जानकारियां दी गयी.
इसे भी पढ़ेंःबोकारो भवन निर्माण विभाग की स्थिति दयनीय, तीन अवर प्रमंडलों में मात्र एक सहायक अभियंता
26 अगस्त को सीएम किसानों को दिखाएंगे हरी झंडी
26 अगस्त यानि रविवार को सुबह 8.30 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास दौरा दल को अपने कांके आवास से हरी झंडी दिखाएंगे. बताते चलें कि कृषि विभाग की सचिव दौरे को लेकर 26 जुलाई को इजरायल के एम्बेसडर एचई डेनियल कारमॉन से दिल्ली में मुलाकात की थी. इजरायली दौरे को लेकर इजरायल के एम्बेसडर काफी उत्सुक दिखे थे. उन्होंने भरोसा जताया कि झारखंड की टीम का इजरायल में स्वागत है. साथ ही कहा कि इजरायल अपने तरफ से टीम की हर संभव मदद करेगी. इजरायली कृषि पद्धति को समझने के लिए झारखंड के किसानों की मदद वहां के लोग करेंगे. उन्होंने बताया कि भारत में इजरायली एम्बेसी भारतीय एम्बेसी से तालमेल बैठा कर दौरे को सफल बनाने का काम करेगा.