
New Delhi: देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 25 हजार की बढ़ोतरी हुई है. सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 24 घंटे में 25 हजार अधिक संक्रमित मिले हैं. मगलवार को 1 लाख 93 हजार नए कोरोना संक्रमित पाए गए. इससे पहले सोमवार को 1.69 लाख लोग संक्रमित मिले थे. देश में महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल से सबसे अधिक संक्रमित लगातार मिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःJharkhand Corona Update: 24 घंटे में 4719 संक्रमित मिले, रांची में सक्रिय मरीजों की संख्या 11 हजार के पार
मंगलावर को 24 घंटे में 60,182 लोग ठीक हुए और जबकि 442 लोगों की मौत हुई है. इस तरह सक्रिय मरीजों की संख्या में करीब 1 लाख 33 हजार की वृद्धि हुई है. इसके बाद देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 9.48 लाख हो गई है. देश में अब कुल 3.60 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 3.46 करोड़ लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक 4 लाख 84 हजार 655 लोगों की मौत हो चुकी है.


देश में कोरोना से सबसे अधिकक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां मंगलवार 34424 संक्रमित मिले है. सोमवार की तुलना में संक्रमितों की संख्या 1000 अधिक है. इधर, मंगलावर को पश्चिम बंगाल में 21,098, दिल्ली में 21,259, तमिलनाडु में 15,379, उत्तर प्रदेश 11068 और कर्नाटक में 14,473 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इन छह राज्यों के अतिरिक्त देश के अन्य राज्यों में नए संक्रमितों की संख्या दस हजार से नीचे रही है. राजस्थान में 6,366 लोग, मध्यप्रदेश में 3160, पंजाब में 4552, हरियाणा में 5746, गुजरात में 7476 लोग संक्रमित मिले हैं. इसी तरह देश के अन्य राज्यों में संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है.



